2 अक्टूबर से शुरू होगी प्राइम वॉलीबॉल लीग, 26 अक्टूबर को फाइनल

हैदराबाद, 2 सितंबर . प्राइम वॉलीबॉल लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है. पहला मुकाबला मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और गत विजेता कालीकट हीरोज के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का समापन 26 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा.

प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन 4 में गोवा गार्डियंस के साथ 10 टीमें शामिल हैं, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा संस्करण बनाता है. कुल टीमों को पांच-पांच के दो पूल में बांटा गया है.

पूल-ए में गोवा गार्डियंस, चेन्नई ब्लिट्ज, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स, Bengaluru टॉरपीडोज और कोलकाता थंडरबोल्ट्स की टीमें शामिल हैं.

वहीं, पूल-बी में हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, दिल्ली तूफान्स, Ahmedabad डिफेंडर्स, Mumbai मेटियर्स और कालीकट हीरोज की टीमें हैं.

टूर्नामेंट में कुल 38 मुकाबले खेले जाने हैं. लीग चरण में 35 मैच होंगे. प्रत्येक टीम अपने पूल की चार अन्य टीमों और दूसरे पूल की तीन टीमों से खेलेगी.

लीग चरण के अंत में 10 में से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

स्केपिया की ओर से संचालित प्राइम वॉलीबॉल लीग के सीईओ जॉय ने कहा, “शेड्यूल को रोमांचक बनाने के लिए तैयार किया गया है. डबल हेडर, अहम मुकाबले और छोटे प्लेऑफ विंडो का मतलब है कि फैंस को रोजाना रोमांचक एक्शन देखने को मिलेगा. India में वॉलीबॉल को हमेशा जोशीला सपोर्ट मिला है. इस सीजन हम उस एनर्जी को एक नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं.”

बेसलाइन वेंचर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने कहा, “यह अब तक का हमारा सबसे बड़ा सीजन है. गोवा गार्जियन्स के जुड़ने से अब लीग में 10 दमदार टीमें हैं. लीग में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. बड़ा फैन बेस भी है. स्केपिया के साथ साझेदारी कर हम India में वॉलीबॉल का स्तर ऊंचा उठाने के लिए तैयार हैं.”

प्राइम वॉलीबॉल लीग का मकसद India में वॉलीबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. इस लीग की मदद से युवाओं को प्रोफेशनल स्तर पर करियर बनाने का मौका मिलेगा.

आरएसजी