केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने खुलकर की कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तारीफ, बोले- ये देश के लिए सोचते हैं

New Delhi, 2 सितंबर . Union Minister किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर जैसे कई नेता विपक्षी दल में हैं, जो देश के लिए सोचते हैं. किरेन रिजिजू का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी विचारधारा से अलग हटकर शशि थरूर कई मौकों पर Government की सराहना कर चुके हैं. इससे उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को भी हवा मिली थी.

Union Minister किरेन रिजिजू ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “कांग्रेस में शशि थरूर और अन्य जैसे कई अच्छे नेता हैं, जो देश के लिए सोचते हैं.”

रिजिजू ने कहा, “मेरे अनुभव से, कांग्रेस और अन्य दलों में ऐसे कई सांसद हैं जिनके पास देश के लिए अच्छे विचार हैं, लेकिन वे अपने नेताओं के सामने बोलने से डरते हैं. शशि थरूर कभी-कभी बोलते हैं, लेकिन फिर उन्हें कांग्रेस के भीतर से ही गाली का सामना करना पड़ता है, जो सही नहीं है.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए और तेजस्वी यादव अपने लिए लालू प्रसाद के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन दोनों मिलकर बिहार और देश का भविष्य ठीक नहीं कर सकते.

चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन में Prime Minister Narendra Modi के शामिल होने पर Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा, “Prime Minister मोदी को दुनियाभर के नेता पहचानते हैं. दुनियाभर के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में Prime Minister मोदी को भी मान्यता प्राप्त है.

मदरसों में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से जुड़े सवाल पर Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा, “अगर मदरसे आधुनिक शिक्षा प्रदान करते हैं तो यह अच्छी बात है. धार्मिक शिक्षा ठीक है, लेकिन इसके साथ ही आधुनिक शिक्षा भी जरूरी है. आज छात्र नौकरी कैसे पाएंगे या वैज्ञानिक ज्ञान और जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे, यह सिर्फ आधुनिक शिक्षा से ही संभव है.”

डीसीएच/वीसी