शामली, 2 सितंबर . उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक अपराधी घायल हो गया. जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया.
इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर धुरी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसका एक साथी भूरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने धुरी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए. फरार बदमाश भूरा की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगी हैं.
पुलिस के मुताबिक, मामला कैराना के झिझाना मार्ग का है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. रात के समय पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली धुरी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. दूसरा बदमाश भूरा मौके से फरार हो गया. घायल धुरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, धुरी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ कैराना थाने में 39 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और रंगदारी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं.
धुरी का नाम उस समय भी सुर्खियों में आया था, जब कैराना में व्यापारियों के पलायन की घटनाएं सामने आई थीं. वह व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में शामिल था.
एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धुरी एक कुख्यात गैंगस्टर है और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस फरार बदमाश भूरा की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इस मुठभेड़ से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
–
एसएचके/एबीएम