मराठा आरक्षण : मनोज जरांगे को आजाद मैदान खाली करने का आदेश, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भी दर्ज किया केस

Mumbai , 2 सितंबर . Mumbai Police ने मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को नियमों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है. अदालत के निर्देशों के बाद Tuesday को Mumbai Police ने मनोज जरांगे पाटिल को नोटिस भेजा. साथ ही, Police ने मनोज जरांगे की ओर से मांगे गए विरोध प्रदर्शन की अनुमति को अस्वीकार किया है.

आजाद मैदान Police ने जरांगे पाटिल की कोर कमेटी को एक नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द आजाद मैदान खाली करने का निर्देश दिया है. नोटिस में जरांगे पाटिल की ओर से की गई टिप्पणियों का भी उल्लेख है, जिन पर Police ने संज्ञान लिया है.

बता दें कि मराठा नेता मनोज जरांगे Mumbai के आजाद मैदान में Friday से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं. उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक जुटे हुए हैं. वे मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. हालांकि, इस मुद्दे पर Government के साथ बातचीत अभी तक विफल रही है. साथ ही, Police ने विरोध प्रदर्शन को इजाजत देने से भी इनकार कर दिया.

इसी बीच, Mumbai Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मराठा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया. जुहू इलाके में बस यात्रियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद Police ने यह एक्शन लिया. Mumbai के जुहू बस स्टेशन पर Sunday को प्रदर्शनकारियों और बेस्ट बस यात्रियों के बीच मारपीट हुई थी.

यह घटना सांताक्रूज डिपो (मातेश्वरी) से चलने वाली बेस्ट बस में शाम करीब 7.15 बजे हुई. बताया जाता है कि बस बिना किसी स्टाफ के स्टेशन पर खड़ी थी, तभी प्रदर्शनकारियों और यात्रियों के बीच विवाद शुरू हुआ था. इस झगड़े में बस के शीशे तोड़ दिए गए.

मारपीट का वीडियो social media पर वायरल हुआ. इसी पर संज्ञान लेते हुए Mumbai के जुहू Police स्टेशन में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. मनोज जारंगे पाटिल के विरोध प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से यह पहला मामला दर्ज हुआ है.

डीसीएच/