दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

New Delhi, 2 सितंबर . जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल Tuesday सुबह India की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत Bengaluru पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा भारत-जर्मनी संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है.

2 से 3 सितंबर तक होने वाले विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल के इस दौरे की घोषणा India के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने की, जिसमें दोनों लोकतंत्रों के बीच मजबूत और विकसित होते संबंधों पर जोर दिया गया. जर्मनी के विदेश मंत्री के तौर पर वाडेफुल का यह पहला India दौरा है.

वाडेफुल ने India को ‘इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार’ बताते हुए द्विपक्षीय सहयोग की गहराई और व्यापकता पर प्रकाश डाला.

उन्होंने अपने प्रस्थान से पहले कहा, “India और जर्मनी के बीच Political, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से घनिष्ठ संबंध हैं. सुरक्षा सहयोग से लेकर प्रौद्योगिकी और इनोवेशन, साथ ही कुशल श्रमिकों की भर्ती तक, हमारी रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने की काफी संभावनाएं हैं.”

वाडेफुल अपने दौरे की शुरुआत Bengaluru से कर रहे हैं, जहां वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय का दौरा करेंगे, जो India के साथ अंतरिक्ष सहयोग में जर्मनी की बढ़ती रुचि को दर्शाता है.

इसके बाद जर्मनी के मंत्री New Delhi की यात्रा करेंगे, जहां Wednesday को उच्च-स्तरीय बैठकें निर्धारित हैं. वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता करेंगे. इन चर्चाओं में व्यापार, सुरक्षा, हरित ऊर्जा, डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक शासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को शामिल करने की उम्मीद है.

वाडेफुल ने India और जर्मनी के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि समान विचारधारा वाले देशों को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, “विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले देश और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में India की आवाज वैश्विक मंचों पर तेजी से प्रभावशाली हो रही है.”

इससे पहले मई में विदेश मंत्री जयशंकर ने बर्लिन दौरे के दौरान वाडेफुल के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की थी.

एफएम/एबीएम