![]()
New Delhi, 1 सितंबर . Union Minister किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने India की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ करार दिया था.
किरेन रिजिजू ने इसे ‘राष्ट्र-विरोधी’ रवैया बताते हुए कहा कि यह बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि India की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत है, बल्कि वैश्विक मंच पर एक उभरती हुई आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रही है.
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोई बच्चे नहीं हैं और उन्हें देश की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए. कुछ यूट्यूब चैनलों और social media पर India की अर्थव्यवस्था को कमजोर दिखाने की कोशिश की जा रही है, जो सच्चाई से कोसों दूर है.
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद India ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. विपक्ष के नकारात्मक प्रचार से देश का विकास प्रभावित नहीं होगा.
संसद में चल रहे हंगामे और गतिरोध पर किरेन रिजिजू ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल संसद की कार्यक्षमता को समझने में नाकाम रहे हैं और हंगामा करके केवल सुर्खियां बटोरने का प्रयास करते हैं. कई विपक्षी सांसद अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को उठाना चाहते हैं, लेकिन नेतृत्व उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है.
किरेन रिजिजू ने संसदीय इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे नेताओं ने विपक्ष की भूमिका को गरिमापूर्ण तरीके से निभाया. इसके विपरीत, राहुल गांधी और उनके सहयोगी संसद की गरिमा को कम करने में लगे हैं. संसद लोकतंत्र का केंद्र है और सभी सांसदों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
केंद्र Government की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए किरेन रिजिजू ने बताया कि हाल के मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए, जो देश के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. इनमें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून शामिल हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह Prime Minister, Chief Minister या मंत्री हो, भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने पर पद छोड़ना होगा. इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग, खेल सुधार, खनन, शिपिंग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना जैसे विधेयकों को Government ने पेश किया है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में Government मजबूती से काम कर रही है और विपक्ष के हंगामे के बावजूद संसद अपना काम कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी