मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग का अबु आजमी ने किया समर्थन

Mumbai , 1 सितंबर . मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल Mumbai के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस बीच, Samajwadi Party से विधायक अबु आजमी ने मराठा आरक्षण का समर्थन किया.

Samajwadi Party से विधायक अबु आजमी ने से खास बातचीत में कहा कि मराठा आरक्षण को Government ने असेंबली में पास किया है. ऐसे में Government को आरक्षण देना चाहिए. अब Government को दिक्‍कत हो रही है. इसके लिए पहले होमवर्क करना चाहिए था. मराठा में शक्ति है, बहादुर व्‍यक्ति अपने समाज के लिए लड़ रहा है. अगर यह मांग जायज नहीं भी है, तो Government ने पास क्‍यों किया? मराठा समाज देश में सांप्रदायिकता की बात नहीं कर रहा है. ऐसे में इस आंदोलन को सपोर्ट करने की जरूरत है.

अबु आजमी ने एससीओ सम्‍मेलन को लेकर केंद्र Government पर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान का सहयोग करने वाला चीन ही था. ऐसे में पीएम मोदी चीन के President के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं. क्‍या पीएम मोदी बता सकते हैं कि जो चीन पाकिस्‍तान को हथियार मुहैया करवाता था, ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति चीन के जरिए पाकिस्‍तान पहुंच रही थी, गलवान घाटी हो या लद्दाख या सियाचिन, इन मुद्दों पर क्‍या चीन अपनी हरकतों से बाज आ गया है? हमारी सीमाओं में क्‍या अब चीन की तरफ से कोई समस्‍या नहीं पैदा की जाएगी?

उन्‍होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव दूरदर्शी थे. मुझे याद है कि उन्‍होंने पार्लियामेंट में कहा था कि India को पाकिस्‍तान से कम और चीन से सबसे ज्‍यादा खतरा है. आज इस देश की जनता कह रही है कि चीन हमारे बॉर्डर पर मनमानी कर रहा है, उसका क्‍या परिणाम निकलने वाला है?

आजमी ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि वोट चोरी का मामला जनता के सामने आ गया है. चुनाव आयोग Government के साथ मिलकर वोट चोरी का काम कर रही है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. India की जनता को वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. बिहार में इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ सड़कों पर उतरी है. अब जनता को न्‍याय मिलेगा. इस देश को पारदर्शी Government चलाने के लिए आजाद कराया गया था.

एएसएच/डीएससी