एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का दिखा दम, हम लीडरशिप की भूमिका में: सांसद रेखा शर्मा

Mumbai , 1 सितंबर . एससीओ शिखर सम्मेलन में Prime Minister मोदी ने आतंकवाद को लेकर कड़ा रुख अपनाया. भाजपा की राज्‍यसभा सांसद रेखा शर्मा के मुताबिक दुनिया ने भारत का दम देखा है और जान गई है कि भारत अब लीडरशिप की भूमिका में आ गया है.

भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने एससीओ शिखर सम्मेलन में Prime Minister मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन जाकर यह कहना कि पाकिस्तान ने पहलगाम और पुलवामा में हमला किया है, और उसके व्यवहार पर टिप्पणी करना, भारत के स्पष्ट रुख को दर्शाता है. भारत ने दृढ़ता से अपना पक्ष रखा. चीन ने भी इसे स्वीकार किया और कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. यही सच्चे नेतृत्व का सार है, बिना शब्दों को तोड़े-मरोड़े या हल्का किए, स्पष्ट रूप से बोलना.

रेखा शर्मा ने कहा कि भारत अब नेतृत्वकारी भूमिका में आ गया है. ट्रंप टैरिफ के जरिए भारत पर दबाव बनाने की कोशिशें हुईं, लेकिन भारत झुका नहीं. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक ऐसी भूमिका निभाई है जो दुनिया को एकजुट करती है और उसका नेतृत्व करती है. हाल ही में हुई एससीओ बैठक में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि खुद को महाशक्ति और नंबर एक मानने वाला अमेरिका अब कुछ मायनों में पिछड़ गया है. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था और जीडीपी तेज रफ्तार से बढ़ रही है. वह दिन दूर नहीं जब भारत विकसित देशों में गिना जाएगा.

उन्‍होंने अमेरिका द्वारा चीन, भारत और रूस पर टैरिफ लगाए जाने पर कहा कि ट्रंप के अपने लोग भी उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस फैसले से उनकी अपनी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. टैरिफ तो लगा दिए गए हैं, जिससे भारतीय उत्पाद वहां बहुत महंगे हो गए, इससे उनकी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. अमेरिका के अर्थशास्त्री भी इस कदम का समर्थन नहीं करते हैं. देर-सवेर, ट्रंप को बातचीत के लिए वापस आना होगा और इस टैरिफ को हटाना होगा.

एएसएच/केआर