![]()
तियानजिन, 1 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के President व्लादिमीर पुतिन और चीन के President शी जिनपिंग के साथ नजर आए.
पीएम मोदी ने Monday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने लिखा, “तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी. एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान President पुतिन और President शी के साथ विचार-विमर्श किया.”
इसके अलावा, पीएम मोदी ने President पुतिन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “President पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है.”
बता दें कि Prime Minister मोदी Monday को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. यह क्षेत्रीय शक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मुलाकात मानी जा रही है.
एससीओ शिखर सम्मेलन में चीनी President शी जिनपिंग और रूसी President व्लादिमीर पुतिन सहित प्रमुख क्षेत्रीय नेता हिस्सा लेंगे. वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए Prime Minister मोदी, President शी और President पुतिन एक मंच पर मौजूद होंगे.
इसके बाद, Prime Minister मोदी की रूस के President व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक होने वाली है. India और रूस के बीच वैश्विक तनावों के बावजूद रणनीतिक और ऊर्जा क्षेत्र में करीबी साझेदारी बनी हुई है.
एससीओ शिखर सम्मेलन का मुख्य ध्यान आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी ‘तीन बुराइयों’ से निपटने पर केंद्रित होगा, जो संगठन की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य रहा है.
Monday को एक समझौता हस्ताक्षर समारोह निर्धारित है, जिसके बाद नेताओं का एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.
यह Prime Minister मोदी की सात साल में पहली चीन यात्रा है, और यह ऐसे समय हो रही है, जब India और चीन लंबे सीमा विवाद के बाद धीरे-धीरे अपने रिश्तों को फिर से सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.
–
एफएम/एबीएम