महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी

Lucknow, 31 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उदासीनता या ढिलाई मिली तो कठोर कार्रवाई तय है.

Chief Minister Sunday देर रात प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, त्योहारों की तैयारियों, बाढ़ की स्थिति, डेंगू नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे विषयों पर सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, Police कप्तानों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक और Police अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे.

Chief Minister ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियां और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाई जाएं. प्रत्येक संवेदनशील स्थल, बाजार, शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थान पर उनकी उपस्थिति और गश्त निरंतर दिखाई देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं छात्राओं को निर्भय वातावरण उपलब्ध कराना Police की जिम्मेदारी है. इस पर किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा. Chief Minister ने हाल के दिनों में कुछ जिलों से प्राप्त अप्रिय घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित Police कप्तानों से मामले में अब तक हुई कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी भी ली.

उन्होंने साफ कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई अनिवार्य है. आगामी शारदीय नवरात्र से ‘मिशन शक्ति’ का नया चरण प्रारंभ किया जाएगा. इस अभियान को और व्यापक स्वरूप देने के लिए अभी से सभी जिलों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को सुनिश्चित करना है.

उन्होंने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को Government की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिए कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियां और सक्रिय की जाएं. बैठक में Chief Minister ने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों की मंडलवार, जनपदवार, तहसीलवार, जोनवार, रेंजवार, जिला Police और थाना स्तर पर रैंकिंग जारी की.

उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की भावना का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए. मिथ्या अथवा भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. Chief Minister ने हाल के पर्व-त्योहारों के सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और बारावफात, अनंत चतुर्दशी व विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत Police-प्रशासन को पहले से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.

विकेटी/एबीएम