New Delhi, 31 अगस्त . दिल्ली में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आरएसएस के Government्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, Union Minister मनोहर लाल खट्टर, Union Minister किरेन रिजिजू और महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज उपस्थित हुए.
Union Minister किरेन रिजिजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली मानता हूं कि भगवान बिरसा मुंडा के नामांकित भवन के उद्घाटन में शामिल होने का अवसर मिला. दिल्ली देश की राजधानी है पर यहां इतने सालों में जनजाति समाज के किसी नेता के नाम पर बहुत कम भवन हैं. समय के साथ-साथ चिंतन बदला है. भाजपा Government ने इस माहौल को बदला है. आज जनजाति समाज के लोग अपने आप को मुख्यधारा से अलग नहीं समझते हैं, क्योंकि हम ही मुख्यधारा हैं. देश सीमावर्ती इलाकों से शुरू होता है. हम जहां से आते हैं, देश वहीं से शुरू होता है. Prime Minister Narendra Modi के आने के बाद जनजाति समाज आज प्रसन्न है, उनके उन्नति के लिए हजारों काम किए गए हैं. आज इस समाज के युवा देश के लिए काम करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग social media में विचित्र माहौल बना देते हैं और एक नैरेटिव खड़ा कर देते हैं. Government देश में संविधान के तहत समान नागरिक संहिता के बारे में सोचती है. हमने स्पष्ट तौर पर बताया है कि आदिवासी क्षेत्रों में यह लागू नहीं होगा. आदिवासियों को अपने तरीके से जीने की आजादी रहेगी, लेकिन आदिवासियों को आंदोलित कर Government के विरोध में माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसको बंद कराना जरूरी है. मोदी Government ने आदिवासियों के लिए जो किया, आजादी से पहले और बाद में किसी ने ऐसी कल्पना नहीं की होगी.
Union Minister मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश में भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में धर्मांतरण के विरुद्ध सबसे पहले आंदोलन चला था. उस समय जनजाति वर्ग के अस्तित्व को बचाने के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी, जिसका परिणाम आज हमें मिल रहा है. उन्होंने अपनी जाति की गरिमा को बचाने के लिए बलिदान दिए. ब्रिटिश Government के समय आदिवासी समाज के लोगों को क्रिमिनल बताकर एक्ट लागू किया गया था. भाजपा Government ने इस एक्ट को खत्म करने का काम किया.
आध्यात्मिक नेता महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि कांग्रेस की Government ने देश में मिशनरीज को बढ़ाया और जनजाति संस्कृति को खत्म कर दिया था, जिसको बचाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है. India का दुर्भाग्य रहा कि पिछली Government आतंक और अलगाववाद को पोषण देती रही. नॉर्थ ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां आज भी हिंदी बोली जाती है. मोदी Government बनने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास हो रहा है.
आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आदिवासी जीवन के विभिन्न पहलुओं पर शोध करने के लिए बिरसा मुंडा भवन परिसर में एक केंद्र स्थापित किया जा रहा है.
होसबोले ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम समिति ने जनजाति वर्ग के उत्थान में निरंतर काम किया है. देश का कोई भी प्रांत हो, वहां जनजाति विकास में सदैव सक्रिय रहे. धारा अलग-अलग हो सकती है, पर स्रोत एक है, रक्त एक है. वनवासी क्षेत्र के अस्मिता रक्षा कार्य में कल्याण आश्रम समिति ने अपना लक्ष्य सफल तरीके से पार किया है.
उन्होंने कहा कि देश का विकास हो और जनजाति समाज का न हो, ऐसा नहीं चलेगा. देश के विकास के लिए अगर उनके जल-जंगल-जमीन की जरूरत पड़ी तो उसे लेकर Government पर उसके बदले उन्हें पुनर्वासन भी दिया जाए, तभी देश आगे बढ़ेगा.
–
एएसएच/डीकेपी