तेजस्वी ‘सीएम फेस’ के स्वघोषित उम्मीदवार, कांग्रेस घास डालने के लिए नहीं तैयार : राजीव रंजन

‎Patna, 31 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ‘सीएम फेस’ के स्वघोषित उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस घास डालने के लिए तैयार नहीं है. इस दौरान उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भी दावा किया. ‎

‎जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव की बदहवासी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बौखलाहट में हर दिन वे खुद को Chief Minister का चेहरा बनाने के लिए बार-बार राहुल गांधी और अन्य नेताओं के सामने गुहार लगा रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस का दिल नहीं पसीजा है. ‎

‎उन्होंने कहा कि कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की उपस्थिति में गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें घास डालने से मना कर दिया है. ‎कांग्रेस को यह पता है कि उनकी दुर्दशा के लिए तेजस्वी यादव और राजद का अहंकार जिम्मेदार है. कांग्रेस जिस तरह से 90 के बाद एक नॉन प्लेइंग टीम बनकर रह गई है, उसके लिए भी राहुल गांधी और उनकी पार्टी तेजस्वी यादव और उनके दल को जिम्मेदार मानते हैं. ऐसी स्थिति में निःसंदेह तेजस्वी की राह बेहद मुश्किल है. ‎

‎उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार हम विजय पथ पर बढ़ रहे हैं और अगली Government हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनाएंगे, यह जनता का आशीर्वाद है. ‎

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान आरा की जनसभा में तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में खुद को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा, “यह नकलची Government है. हमें एक असली Chief Minister चाहिए. नकल करने वाला नहीं.”

उन्होंने पूछा, “क्या यह नकलची Government नहीं है? क्या यह मेरी नकल नहीं कर रही है? तेजस्वी आगे हैं, Government पीछे है. आपको नकली Chief Minister चाहिए या असली Chief Minister ?” ‎

‎– ‎

एमएनपी/एबीएम ‎