![]()
New Delhi, 31 अगस्त . राही मासूम रज़ा एक ऐसे साहित्यकार थे, जिन्होंने अपनी लेखनी से हिंदी और उर्दू साहित्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. राही ही परदेस में रहकर देस के चांद को याद करते हुए लिख सकते हैं, ‘हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद.’ उनकी रचनाएं भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी तहजीब की सुगंध बिखेरती हैं, जो सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं को गहराई से दर्शाती हैं.
राही मासूम रज़ा का जीवन एक ऐसी कहानी है, जो कठिनाइयों, संघर्षों और सृजनात्मकता से भरी पड़ी है. 1 सितंबर 1927 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गंगौली गांव में जन्मे राही को बचपन में पोलियो और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनकी पढ़ाई कुछ समय के लिए बाधित हुई. इस दौरान, घर में मौजूद किताबों ने उनका साथ दिया.
परिवार ने उनके मनोरंजन के लिए एक मुलाज़िम, कल्लू काका, को नियुक्त किया, जिनकी कहानियां सुनकर राही की कल्पना को नए पंख मिले. उन्होंने बाद में कहा कि अगर कल्लू काका न होते, तो शायद उनकी लेखनी में वह जादू न होता. गाजीपुर में प्रारंभिक शिक्षा के बाद, राही ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उर्दू में पीएचडी की और ‘तिलिस्म-ए-होशरुबा’ पर शोध किया. यहीं से उनकी साहित्यिक यात्रा शुरू हुई.
राही मासूम रजा की रचनाएं, जैसे ‘आधा गांव’, ‘टोपी शुक्ला’, ‘ओस की बूंद’ और ‘नीम का पेड़’, भारतीय समाज की जटिलताओं को दर्शाती हैं. ‘आधा गांव’ में उन्होंने India के बंटवारे के दर्द और गांव की सामाजिक संरचना को उकेरा, जो हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह उपन्यास गंगौली गांव के दो मुस्लिम जमींदार परिवारों की कहानी है, जो आपसी वैमनस्य और सामाजिक बदलावों के बीच प्यार, दुख और मानवीयता को चित्रित करता है.
‘टोपी शुक्ला’ में उन्होंने भारतीय राजनीति की कड़वी सच्चाइयों को हास्य और व्यंग्य के साथ प्रस्तुत किया. उन्होंने ‘कटरा बी आर्जू’ में आपातकाल की क्रूरता को दर्शाया, जो स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की लड़ाई का प्रतीक बना.
राही ने साहित्य के साथ-साथ Bollywood और टेलीविजन में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने ‘मिली’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘तवायफ’ और ‘लम्हे’ जैसी फिल्मों के लिए संवाद लिखे, जिसमें उनकी गहरी भावनात्मक समझ के लिए सराहा गया. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ की पटकथा और संवाद थी, जो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ. इस धारावाहिक ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. उनके संवादों ने महाIndia के पात्रों को जीवंत कर दिया और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
राही मासूम रज़ा का जीवन सामाजिक समरसता और साहित्यिक सृजन का प्रतीक रहा. उनकी शादी नय्यर जहां से हुई, जिसके कारण उन्हें सामाजिक विवाद का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहकर समाज को एकता का संदेश दिया.
15 मार्च 1992 को उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं. राही की लेखनी गंगा की तरह बहती है, जो समाज को जोड़ने और मानवता को उजागर करने का काम करती है.
–
एससीएच/एबीएम