कोलकाता, 31 अगस्त . कोलकाता से भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में खुद को इंडिया ब्लॉक गठबंधन का Chief Minister चेहरा घोषित करने पर जुबानी हमला बोला.
से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के कारण तेजस्वी यादव परेशान हैं, क्योंकि इन लोगों की गुंडागर्दी नहीं चल रही है. इसीलिए खुद का नाम सीएम फेस के लिए घोषित कर दिया है.
दरअसल तेजस्वी यादव ने Saturday को बिहार के आरा जिले में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खुद को इंडिया ब्लॉक गठबंधन का Chief Minister चेहरा घोषित किया. इस घोषणा से बिहार की सियासत तेज हो गई है.
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने इस घोषणा को धोखाधड़ी और लालची कदम बताया है. सिन्हा ने दावा किया कि बिहार की जनता कांग्रेस-राजद गठबंधन को सबक सिखाते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
Prime Minister Narendra Modi की चीन यात्रा को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि यह दौरा भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करेगा. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि भारत, रूस से लेकर अन्य देशों तक, किसी के विरोध में नहीं है और सभी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है. पीएम मोदी इस यात्रा में इसी नीति को आगे बढ़ाएंगे.
मन की बात कार्यक्रम को लेकर सिन्हा ने कहा कि पीएम ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की है. जैसे यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए. उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में कई बार असफल होने से युवाओं का भविष्य प्रभावित होता है, लेकिन पीएम की नई पहल से आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होगा और वे अधिक आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर सकेंगे.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा पर बात करते हुए कहा कि कई काबिल छात्र मामूली अंतर से अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते. अब उनके लिए सरकार ने ‘प्रतिभा सेतु’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है. इस पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थियों का डेटाबैंक उपलब्ध है, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन अंतिम मेरिट में जगह नहीं बना पाए. इस प्लेटफॉर्म से निजी कंपनियां भी होनहार युवाओं को अवसर दे सकेंगी.
राहुल सिन्हा ने पीएम मोदी के खेलों पर ध्यान देने की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने उन खेलों को पुनर्जन्म दिया, जो लगभग बंद हो चुके थे.
‘मन की बात’ में Prime Minister Narendra Modi ने श्रीनगर की डल झील पर हुए देश के पहले ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का जिक्र किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को और लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया है.
–
डीकेएम/वीसी