कोलकाता, 30 अगस्त . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने एसआईआर पर कहा कि बिहार में मूलरूप से मुस्लिम और दलित के वोट काटे गए हैं.
कोलकाता के खिदिरपुर मोड पर पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से Thursday को एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें अधीर रंजन चौधरी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर कहा कि हमने बिहार में देखा है कि जिनका नाम चुन-चुन कर काटा गया है, उनमें मूलरूप से मुस्लिम और दलित शामिल हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोगों के वोट की सुरक्षा के लिए मैदान में उतरे हैं. सबको इस वोट का अधिकार मिलना चाहिए. पूरे देश के नेता बिहार जा रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी वहां नहीं जाना चाहती हैं, क्योंकि वह राहुल गांधी के सामने फीकी पड़ जाएंगी.
उन्होंने कहा कि एक चीज ध्यान में रखि लीजिए, जब राहुल गांधी लड़ते हैं, तब नीति और आदर्श को लेकर लड़ते हैं. ममता की सरकार बंगाल के लोगों को धोखा दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस देश को कांग्रेस ने आजाद कराया. जब देश आजाद हुआ, उस वक्त 12 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे थे और आज 83 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि एसआईआर और एनआरसी के नाम पर बंगाल के लोगों को विभाजित करने की राजनीति की जा रही है. सीएम ममता बनर्जी हिंदू और मुस्लिम को देखकर बात करती हैं.
–
डीकेपी/