![]()
New Delhi, 30 अगस्त . India के Prime Minister Narendra Modi और यूक्रेन के President वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच Saturday को फोन पर बातचीत हुई. इसके लिए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया.
पीएम Narendra Modi ने President जेलेंस्की से बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि President जेलेंस्की को आज फोन पर बात करने के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. India इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है.
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन से बात की. इसे लेकर जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि आज फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन के साथ टेलीकॉन्फिगरेशन हुआ. हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित रही. इस संदर्भ में India को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi की 11 अगस्त को President जेलेंस्की से फोन पर बातचीत हुई थी. उस वक्त भी पीएम मोदी ने जेलेंस्की का आभार व्यक्त करते हुए यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और जल्द से जल्द शांति बहाली के लिए India की दृढ़ और सतत स्थिति को दोहराया था.
उन्होंने कहा था कि President जेलेंस्की से बात करके और हाल के घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर मुझे खुशी हुई. मैंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर India की दृढ़ स्थिति से उन्हें अवगत कराया. India इस संबंध में हर संभव योगदान देने और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस पर जेलेंस्की ने कहा था कि मैंने India के Prime Minister Narendra Modi के साथ लंबी बातचीत की. हमने हमारी द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मैं Prime Minister का हमारे लोगों के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए आभारी हूं.
–
डीकेपी/