सादगी और आत्मविश्वास ही असली सफलता : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Lucknow, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश की Governor आनंदीबेन पटेल से Saturday को सरस्वती बालिका विद्यालय, सूर्यकुंड गोरखपुर की 12 मेधावी छात्राओं ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.

Governor आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं को परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी. इसके साथ ही Governor ने कहा कि समाज में सशक्त पहचान शिक्षा और कौशल विकास से ही बनती है.

इस दौरान छात्राओं ने बालिकाओं की उन्नति, कौशल विकास, नारी वंदन अधिनियम, राजनीति में युवाओं की भागीदारी, उच्च शिक्षा की बढ़ती फीस और सामाजिक कुरीतियों पर प्रश्न पूछे.

Governor ने हर प्रश्न का सहज उत्तर देते हुए कहा कि बेटियों और माताओं को सम्मान मिलेगा तो ही असली महिला सशक्तीकरण संभव होगा.

उन्होंने छात्राओं से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ ही Governor ने Government की छात्रवृत्ति, कम शुल्क पर शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और स्टार्टअप योजनाओं की जानकारी दी.

उन्होंने ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं का उदाहरण देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.

Governor आनंदीबेन पटेल ने कहा कि Prime Minister के विकसित India लक्ष्य को पूरा करना युवाओं की जिम्मेदारी है. अगर सभी मिलकर आगे बढ़ें तो India पुनः विश्व गुरु बनेगा.

मुलाकात के दौरान छात्राओं ने Governor को स्वयं निर्मित स्केच और भजन प्रस्तुति दी. Governor ने भी छात्राओं को राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट कीं.

विकेटी/एबीएम