महागठबंधन के लोग इकट्ठा होकर बिहार में ‘जंगलराज’ लाना चाहते हैं : अरुण भारती

Patna, 30 अगस्त . लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी की नव संकल्प सभा 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने जा रही है.

इसकी जानकारी Saturday को लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने देते हुए कहा कि आठ जून को हम लोगों ने नव संकल्प महासभा का आयोजन शुरू किया था. ‎इसकी शुरुआत आरा से हुई थी और छपरा, राजगीर, मुंगेर और गयाजी में इसका आयोजन किया जा चुका है. चार सितंबर को नव संकल्प सभा का आयोजन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा. ‎

‎उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं. इस चुनाव के जरिए अगले दो दशकों के लिए बिहार की राजनीतिक दिशा और दशा तय होगी. आने वाले समय में कौन नेता बिहार की दिशा और दशा को नेतृत्व प्रदान कर सही दिशा में ले जा सकते हैं, इसे तय किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जहां भी नव संकल्प सभा हुई है, सभी जगह यह आशीर्वाद मिला कि Union Minister चिराग पासवान ऐसे युवा हैं, जो बिहार का नेतृत्व संभालें और एक बेटा बिहार को संभाले. ‎

‎उन्होंने कहा कि मेरी भी एक कार्यकर्ता के तौर पर इच्छा है कि वे बिहार आएं और नेतृत्व संभालें. उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने पर कहा कि जब जंगल में आग लगती है तो सारे शहर की ओर भागते हैं. जो लोग नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं. सारे नैरेटिव जनता के बीच धराशायी हो रहे हैं, इसलिए इकट्ठे होकर Prime Minister को अपशब्द कर रहे हैं. ‎

‎उन्होंने कहा कि Lok Sabha के चुनाव में भी हमारे नेता चिराग पासवान के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया था. बिहार की जनता जान चुकी है कि अब ऐसा वे कभी नहीं होने देंगे. ‎ये लोग इकट्ठा होकर बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं. बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी. ‎

‎– ‎

एमएनपी/एबीएम‎