जैसलमेर, 30 अगस्त . राजस्थान की उपChief Minister दीया कुमारी अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के तहत Saturday को पोखरण पहुंचीं. उन्होंने पोखरण के इतिहास और यहां पर्यटन की संभावनाओं पर बात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह का माहौल देखा गया.
उपChief Minister दीया कुमारी सड़क मार्ग से पोखरण पहुंची. इस दौरान पूर्व विधायक सांग सिंह, शैतान सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष जुगल व्यास के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी को पार्टी का दुपट्टा पहनाया और बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की.
मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा, “मुझे बाबा रामदेव के द्वार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके आशीर्वाद से प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. हम आगे भी उनके आशीर्वाद से अच्छा काम करेंगे.”
उन्होंने नेत्र महाकुंभ के आयोजन की सराहना की और आयोजकों को पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया. उपChief Minister ने बताया कि वे जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में अपने तीनों विभागों (वित्त, पर्यटन, और महिला एवं बाल विकास) की समीक्षा बैठक करेंगी. इस दौरान सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी.
पोखरण को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “पोखरण में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जिन पर हम काम करेंगे. परमाणु नगरी के रूप में पोखरण गौरव का स्थल है. हम इसका प्रचार-प्रसार बढ़ाने और सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान देंगे ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचें.”
बता दें कि दीया कुमारी का यह दौरा क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनके इस दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह का माहौल है.
इससे पहले राजस्थान की उपChief Minister दीया कुमारी Saturday को जोधपुर में आयोजित ‘लंगड़ी एक्सप्रेस’ कार्यक्रम में पहुंची थीं. अनूठे आयोजन में उन्होंने पारंपरिक खेल ‘लंगड़ी’ खेला और इसे समाज को जोड़ने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास बताया. उन्होंने पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की बात कही.
–
एससीएच/एएस