![]()
रांची, 30 अगस्त . कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा साजिश के तहत Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बदनाम कर रही है.
हाल ही में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा जिले में एक सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी. उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर Patna में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. वहीं, एनडीए में शामिल Political दलों ने दरभंगा की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है.
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने दावा किया है कि हम पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन, यह हमारी ओर से नहीं है. भाजपा ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया. भाजपा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से बौखला गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ कहने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या वे घुसपैठियों को रोकने में सक्षम नहीं हैं? इसका जवाब तो उन्हें देना चाहिए.
इंडिया ब्लॉक की ओर से उपPresident पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के Jharkhand आगमन पर कांग्रेस सांसद ने भरोसा दिलाया कि भले ही हमारे पास संख्या बल कम है. लेकिन, जीत हमारी होगी, क्योंकि हमारे पास सुदर्शन हैं. उनका बिरसा मुंडा की भूमि पर स्वागत है. जिन राज्यों में इंडिया ब्लॉक के वोटर हैं, उनसे वे मिल रहे हैं.
उन्होंने महाIndia काल का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके साथ सुदर्शन थे, उनकी जीत हुई. तब कौरवों की संख्या अधिक थी, लेकिन जीत सुदर्शन की हुई. आज भी संख्या उनके पास ज्यादा है. लेकिन, हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. मुझे विश्वास है कि जीत हमारी होगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने बताया कि सुदर्शन रेड्डी इंडिया ब्लॉक गठबंधन के सांसदों से मिलने आ रहे हैं. वह अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम