
Mumbai , 30 अगस्त . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Mumbai दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर गणेशोत्सव में हिस्सा लिया. वे Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के घर गए, जहां श्री गणेश जी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद अमित शाह ने परिवार के साथ प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन किए.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Governmentी आवास ‘वर्षा’ पर गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत किया. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. इसके बाद अमित शाह ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के आवास पर स्थापित गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. Chief Minister फडणवीस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे नेता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह व इनके परिवारजनों ने गणेशोत्सव के अवसर पर Mumbai स्थित मेरे Governmentी आवास ‘वर्षा’ पर भेंट दी, इस दौरान उनका हार्दिक स्वागत किया.”
इसके बाद, अमित शाह लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल गए, जहां श्री गणेश के दर्शन किए. मंडल की ओर से उनका स्वागत शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया. अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लालबागचा राजा मंडल में भगवान गणेश का दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे समेत Maharashtra Government के अन्य मंत्री मौजूद रहे.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “हर साल की तहत इस साल भी हमारे नेता गृह अमित शाह व इनके परिवारजनों के साथ लालबाग के राजा के भक्तिमय दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर लालबाग के बाप्पा के चरणों में जनसेवा के लिए प्रार्थना की.”
उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने लिखा, “Saturday को गणेश उत्सव के लिए Mumbai प्रवास पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के श्री गणेश के भावपूर्ण दर्शन किए. मंडल की ओर से उनका स्वागत शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया.”
–
डीसीएच/
