Ahmedabad, 30 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. Saturday को भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश मकवाणा ने हमला बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो राहुल गांधी को गुजरात में घुसने नहीं दिया जाएगा.
गुजरात में Saturday को भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए. Ahmedabad के आश्रम रोड स्थित टाउन हॉल के पास कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद दिनेश मकवाणा भी शामिल हुए.
इसी तरह, गांधीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखा गया. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि पार्टी को पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए.
राज्यसभा सांसद दिनेश मकवाणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi एक वैश्विक नेता के तौर पर काम कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है. कांग्रेस अब गाली-गलौज पर उतर आई है.
दिनेश मकवाणा ने चेतावनी देते हुए कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर माफी नहीं मांगी तो राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनका पूरा विरोध किया जाएगा. उन्हें गुजरात में घुसने नहीं दिया जाएगा. जो Prime Minister मोदी को गाली देगा, उसे गुजरात में घुसने नहीं दिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi पूरे गुजरातवासियों की आन-बान-शान हैं.
बता दें कि बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बीच कांग्रेस पार्टी के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ टिप्पणी की गई थी. राहुल गांधी उस समय बिहार के दरभंगा में यात्रा कर रहे थे. एक तथाकथित वीडियो में कुछ लोग पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहते सुने गए.
–
डीसीएच/