पटना : अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना

Patna, 30 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi की मां के खिलाफ दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से गाली दिए जाने और पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के विरोध में Saturday को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता Patna के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना पर बैठे.

इस दौरान सभी नेताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधी थी और हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां ले रखी थी. ‎इस धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे Patna साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोग मां का अपमान कभी नहीं सहेंगे. उन्होंने कहा कि यह देश राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मंगवाएगा.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi की मां का अपमान करेंगे, यही संस्कार है? ‎उन्होंने कहा कि यह बेशर्मी है. एक तरफ संविधान बचाने का स्वांग करते हैं और पीएम की मां का अपमान करते हैं. वे खुद एक पीएम के बेटे हैं और एक पीएम के पोते हैं. इसके बावजूद पीएम पद का कोई सम्मान नहीं करेंगे? इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. ‎

राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि Prime Minister की स्वर्गीय माताजी को गाली, वह भी मंच से, इस घटना ने पूरे बिहार को शर्मसार किया है. यह बिहार की संस्कार और संस्कृति नहीं है. यहां मां की पूजा होती है. हम छठी मैया को पूजते हैं.

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से निवेदन करते हुए कहा कि हम सभी माताओं का सम्मान करते हैं. आपके मंच का दुरुपयोग हुआ है और आपको लगता है कि यह गलत हुआ है, तो क्षमा प्रार्थना कर इस मामले को खत्म कीजिए. बिहार की अस्मिता और सम्मान को बख्श दीजिए. ‎ ‎

इधर, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यह केवल पीएम मोदी की माताजी का अपमान नहीं है. यह देश की हर माता के खिलाफ टिप्पणी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इससे पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम लोग मौन धारण कर यह संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस का चरित्र न कभी सुधरा है, न सुधरेगा. ‎

‎–

‎एमएनपी/एएस