New Delhi, 29 अगस्त केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 385.27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. Friday को इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि हायर एजुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी के माध्यम से तमिलनाडु के तिरुवरूर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 385.27 करोड़ रुपए की यह राशि स्वीकृत की गई है.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार यह धनराशि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचा विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी. स्वीकृत परियोजनाओं से तमिलनाडु स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में कई आधारभूत सुविधाओं व ढांचागत निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस राशि से विश्वविद्यालय में नई इमारतें जैसी कई सुविधाएं तैयार होंगी. 96.40 करोड़ रुपए की लागत से नया शैक्षणिक भवन बनाया जाएगा.
300 बिस्तरों वाला छात्राओं का छात्रावास बनेगा. इसमें 46.63 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. वहीं 46.91 करोड़ रुपए तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में 300 बिस्तरों वाले छात्रों के छात्रावास पर खर्च किए जाएंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक उपकरण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. इससे छात्रों को रिसर्च में मदद मिलेगी. इस परियोजना पर लगभग 19.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वहीं, विश्वविद्यालय के लिए वैज्ञानिक उपकरणों की खरीद पर 16.84 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई 385.27 करोड़ रुपए की कुल धनराशि में से 46.16 करोड़ रुपए से तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा यहां शिक्षकों व कर्मचारियों (सभी श्रेणियां) के आवास की व्यवस्था भी होगी. इस योजना पर 62.97 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में 400 बिस्तरों वाला शोधार्थियों का छात्रावास भी बनाया जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 42.60 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. शिक्षा मंत्रालय अपनी इन पहलों के जरिए तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा व शोध को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रहा है.
मंत्रालय का कहना है कि स्वीकृत की गई राशि से तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक का निर्माण होगा. छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के लिए आधुनिक छात्रावास उपलब्ध होंगे. शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित होंगी. नवीनतम उपकरणों से युक्त विज्ञान प्रयोगशाला व शोध केंद्र स्थापित होंगे.
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह परियोजना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को समृद्ध करेगी. इससे तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध कार्यों में तेजी आएगी और आधुनिक अनुसंधान उपकरणों से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की भूमिका और सशक्त होगी.
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि संपूर्ण परियोजना का वित्तीय प्रबंधन हायर एजुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा, जिसकी अदायगी मुख्यत शिक्षा मंत्रालय के अनुदान से होगी. मंत्रालय का मानना है कि इस तरह का बड़ा निवेश न केवल तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कई प्रावधानों को लागू करने के विषय पर तमिलनाडु सरकार ने अपनी आपत्ति दर्ज की है. इसके अलावा तमिलनाडु सरकार व Chief Minister ने केंद्र पर विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के लिए धनराशि जारी न करने का भी आरोप लगाया है. लेकिन इन सब विवादों को दरकिनार करते हुए Friday को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए यह राशि जारी की है.
–
जीसीबी/एएस