झारखंड: रामदास सोरेन को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत ने बताया अपूरणीय क्षति

जमशेदपुर, 29 अगस्त . झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन Friday को दिवंगत पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पहुंचे.

उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना जताई. उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

बाद में मीडिया से बातचीत में Chief Minister ने कहा कि राज्य ने अल्प समय में दो बड़ी विभूतियों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन का जाना अपूरणीय क्षति है. Chief Minister ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं और सभी ने उनकी स्मृतियों को नमन किया है.

Chief Minister ने कहा कि रामदास सोरेन का राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन राज्य के लिए एक मिसाल रहा है. वे शिक्षा और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे. उनकी कार्यशैली और सादगी ने उन्हें जनता के बीच विशेष स्थान दिलाया. Chief Minister ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति लंबे समय तक महसूस की जाएगी. सरकार और पार्टी स्व. रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि उनकी सोच और दृष्टि को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. Chief Minister के साथ उनकी पत्नी, कल्पना सोरेन, भी मौजूद रहीं. उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. संस्कार भोज में State government के कई मंत्री, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, जमशेदपुर के बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो और कई प्रमुख लोग शामिल हुए.

इनके आलावा हजारों की संख्या में लोगों ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. रामदास सोरेन का निधन ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 15 अगस्त की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था.

एसएनसी/डीएससी