Bhopal , 29 अगस्त . Madhya Pradesh सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने Friday को बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत की गई है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि यह कदम Prime Minister Narendra Modi के आह्वान के बाद उठाया गया था. इसके अलावा, इस खास मौके पर देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला जा रहा है. आज पूरे देश में खेल दिवस मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh के सभी 313 ब्लॉक में खेल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर खेल की अहमियत पर प्रकाश डाला. Prime Minister मोदी ने भी आह्वान किया है कि सभी लोग खेल से जुड़े. समाज के सभी लोग खेल से जुड़े. खेल से जुड़ने से हम सभी लोगों के बीच एक तरह का सकारात्मक माहौल पैदा होगा.
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में खेल को विस्तार दिया जा सके. आज मैंने भी एक घंटे तक रस्साकशी में हाथ आजमाया. मुझे बहुत अच्छा लगा. हम लोगों से खेल से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. वहीं Chief Minister के निर्देश पर हम लोगों ने हॉकी के मैच का आयोजन किया, जिसमें सभी लोग हिस्सा ले रहे हैं. सभी जगहों पर खेल से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कल हमने खेल से संबंधित एक सेमिनार का भी आयोजन किया है, जिसमें हम खेल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे. हम इस विषय पर चर्चा करेंगे कि कैसे हम अपने लोगों के बीच में खेल को विस्तारित करें. इस सेमिनार में देश के नामी क्रिकेटर मदन लाल भी शामिल होंगे. इसके अलावा, परसों ‘एक दिन साइकिल के नाम’ के अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके तहत हम लोगों से साइकिल चलाने की अपील करेंगे. हम उनके बीच यह संदेश पहुंचाएंगे कि इससे उन्हें किस-किस तरह का स्वास्थ्य संबंधी फायदा पहुंच सकता है.
उन्होंने कहा कि हम यह इसलिए कर रहे हैं कि सभी लोग Prime Minister मोदी के ‘फिट इंडिया’ अवधारणा को आत्मसात कर सकें. ‘फिट इंडिया और हिट इंडिया’ हमारी मुहिम है, जिसे हम धरातल पर उतारने की दिशा में लगे हुए हैं.
–
एसएचके/एएस