चंडीगढ़, 29 अगस्त . पंजाब में बाढ़ के कारण हालात बद से बदतर हैं. पंजाब के स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. अभी तक 3 लोगों की मौत की जानकारी है, जबकि 8 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है.
स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने समाचार एजेंसी को बताया कि पूरे प्रदेश में अभी सिर्फ पठानकोट में 3 मौत के मामले सामने आए हैं. 8 हजार लोगों को निकाला गया है, जबकि फंसे हुए लोगों तक खाना और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण रावी, ब्यास, सतलुज और जम्मू-कश्मीर से निकलने वाले उज दरिया का पानी पंजाब के हिस्सों में पहुंचा है. इसके कारण पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन और होशयारपुर जैसे जिलों में बाढ़ का काफी असर है.
अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब Police स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है. रेस्क्यू टीमों की कोशिश है कि बाढ़ में फंसे लोगों को रिलीफ कैंप में लाया जाए. Police अधिकारी ने बताया कि पंजाब Government की तरफ से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और 112 Police टीम के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है.
Police अधिकारी ने यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान एयर रेस्क्यू भी जारी है. नाव के अलावा Thursday को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला गया. पंजाब Government की तरफ से हेलीकॉप्टर दिया गया है.
स्पेशल डीजीपी के मुताबिक, पंजाब Police की रोजाना बीएसएफ, आर्मी और एनडीआरएफ के साथ मीटिंग हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से आ रहे अपडेट को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. पंजाब के Chief Minister और डीजीपी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
–
डीसीएच/