New Delhi, 29 अगस्त . आरएलडी नेता मलूक नागर ने Friday को Prime Minister Narendra Modi जापान यात्रा की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जापान के Prime Minister का अमेरिकी दौरा तय था. लेकिन, उन्होंने इस दौरे को रद्द किया, क्योंकि मौजूदा समय में जिस तरह से टैरिफ नामक आपदा छाई हुई है, उसे देखते हुए यह जापान के Prime Minister ने सर्वप्रथम हमारे देश के Prime Minister से मुलाकात करना जरूरी समझा.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ” ब्राजील, रूस और चीन जैसे देश आपस में बात कर रहे हैं ताकि व्यापार की गति को धार दिया जा सके, क्योंकि अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने पर हमें आर्थिक मोर्चे पर नुकसान हुआ है. इससे उस नुकसान की भरपाई हो सकेगी. इसके अलावा, अमेरिका से भी वार्ता का सिलसिला जारी है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति दुरुस्त होगी. हमारे लिए व्यापारिक स्थिति सकारात्मक होगी. इससे भारत की छवि मजबूत होगी. साथ ही, हमारे Prime Minister मोदी का भी व्यक्तित्व मजबूत होगा. खासकर, इस वजह से किसानों, पशुपालकों और व्यापारियों के हित के मुद्दे को लेकर हमें झुके नहीं हैं. हम पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रख रहे हैं.”
मलूक नागर ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव और कर्नाटक के Chief Minister सिद्दारमैया के शामिल होने पर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव शामिल हो रहे हैं. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि बिहार में मौजूदा समय में कांग्रेस की स्थिति कैसी है और आने वाले दिनों में कैसी होगी. उत्तर प्रदेश की तरह ही बिहार में भी कांग्रेस की स्थिति होने वाली है. कांग्रेस की मौजूदा हालत अब किसी भी स्थिति में दुरुस्त होती हुई नजर नहीं आ रही है. अखिलेश यादव यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस मौजूदा समय में कई प्रकार की चुनौतियों से लड़ रही है, इसलिए अब उन्हें अखिलेश यादव का सहारा लेना पड़ रहा है.
इसके अलावा, उन्होंने कर्नाटक के Chief Minister सिद्दारमैया के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम सभी ने देखा था कि किस तरह से कर्नाटक में पिछड़े लोगों को निकाला गया था. उनका वहां रहना दूभर कर दिया गया था. अब ऐसी स्थिति में सिद्दारमैया बिहार जा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उनकी मौजूदगी से बिहार में कांग्रेस की स्थिति दुरुस्त होगी. लेकिन, मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है.
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन आरोपों में दम नहीं है. जिन खामियों का जिक्र किया जा रहा है, उन्हें दुरुस्त करने की दिशा में मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है. इसके तहत पूरी खामियों को दूर किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो. हम इस दिशा में पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब इनके लोग चोरी और डकैती करने पर आमादा हो चुके हैं. इसे लेकर अब राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, इससे उन्हें कोई भी फायदा अर्जित होने वाला नहीं है. इससे पहले इन लोगों ने “चौकीदार चोर” जैसे नारे भी लगाए थे, लेकिन क्या हुआ था, हम सभी को पता है.
–
एसएचके/केआर