भुवनेश्वर, 29 अगस्त . सिक्किम के Chief Minister प्रेम सिंह तमांग ने Friday को आतंकवाद के खिलाफ भारत की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कड़ा और करारा जवाब दिया है.
सिक्किम के Chief Minister प्रेम सिंह तमांग Friday को ओडिशा में थे. इस दौरान उन्होंने से बात करते हुए आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की जो शुरुआत हुई है, उसके लिए मैं Prime Minister मोदी और Government of India को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए हमने अपने दुश्मन को जोरदार जवाब दिया. आतंकवादी कार्रवाई के खिलाफ अभियान चलाना ही था, इसलिए इसे किया गया और हमें सफलता भी मिली.”
असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा शर्मा के धुबरी में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिहाज से दिए गए ‘शूट एट साइट’ ऑर्डर पर तमांग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह असम राज्य का अपना लॉ एंड ऑर्डर का मामला है, इसलिए मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं.”
सीएम तमांग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने पर निशाना साधा. उन्होंने अमेरिका पर दादागिरी करने का आरोप लगाया. कहा, विशेष रूप से यही कहना चाहूंगा कि भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना एक तरह से अमेरिका की दादागिरी है. हमारे Prime Minister ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी दबाव में नहीं आने वाला है और देश के लिए जो बेहतर होगा, वह करते रहेंगे. Prime Minister का जो आह्वान है और उन्होंने जो नारा दिया है कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन करते हैं, हम देश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें. वहीं, जो लोग छुट्टियों में घूमने के लिए बाहर जाते हैं, वे अपने देश में छुट्टी मनाएं.
एक जर्मन अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चार बार कॉल किया था जिसे रिसीव नहीं किया गया. तमांग ने इस पर कहा, “इसके बारे में मुझे पता नहीं है, लेकिन भारत एक बहुत विशाल गणतांत्रिक देश है, जो अपने आप में सक्षम है. हम अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे.”
–
एससीएच/केआर