Mumbai , 28 अगस्त . मराठा आरक्षण के मुद्दे पर Maharashtra कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और राज्य Government पर तीखा हमला बोला है.
सपकाल ने कहा कि अगर Chief Minister चाहें तो मराठा आरक्षण का समाधान मात्र पांच मिनट में निकाला जा सकता है, लेकिन Government की मंशा में खोट है. सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी मराठा समुदाय को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है और इस मुद्दे को जानबूझकर लटकाया जा रहा है.
हर्षवर्धन सपकाल ने मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल को दी गई प्रदर्शन अनुमति को ‘हास्यास्पद’ करार दिया.
उन्होंने कहा, “यह Government लोकतंत्र से डरती है. जब भी मराठा आरक्षण की बात आती है, Government कभी कोर्ट तो कभी Police को ढाल बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है. बीजेपी Government की नीतियां मराठा समुदाय के हितों के खिलाफ हैं और यह मुद्दा केवल Political लाभ के लिए उलझाया जा रहा है.”
कांग्रेस नेता ने सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बार-बार दिल्ली का दौरा करते हैं, लेकिन कभी केंद्र Government से आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने की मांग नहीं उठाते. अगर फडणवीस वाकई मराठा आरक्षण के पक्ष में हैं, तो वह दिल्ली के नेताओं से कहें कि 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जाए.”
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में मराठा आरक्षण के पक्ष में मतदान हुआ था, तब कांग्रेस ने इसका समर्थन किया था, लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
सपकाल ने सागर बंगले में फडणवीस द्वारा की गई बैठकों का जिक्र करते हुए तंज कसा, “फडणवीस ने सागर बंगले पर बहुत मंथन किया, लेकिन उस मंथन से निकला अमृत वह खुद पी गए और जहर पूरे Maharashtra में फैल गया. सीएम फडणवीस के पास 240 विधायकों का समर्थन है, फिर भी वह मराठा आरक्षण का समाधान नहीं चाहते.
अगर फडणवीस की इच्छाशक्ति होती तो पांच मिनट में इस समस्या का हल निकल सकता है, लेकिन उनकी मंशा साफ नहीं है.”
इंडिया गठबंधन के उपPresident पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि उपPresident पद के उम्मीदवार Mumbai के दौरे पर हैं. Friday को वह उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और उसके बाद शरद पवार से मिलेंगे. हमारा प्रयास उनकी जीत सुनिश्चित करने का है.
–
एकेएस/जीकेटी