अगर वोट का अधिकार खो दिया गया, तो सब कुछ खो जाएगा : राहुल गांधी

सीतामढ़ी, 28 अगस्त . बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लेकर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और इसे मतदाताओं के खिलाफ गहरी साजिश बताया. राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा का इरादा इन सभी मतदाताओं की जगह नकली मतदाताओं को लाना है.

सीतामढ़ी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बारहवें दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में लगभग एक करोड़ नए मतदाता जोड़े और वहां चुनाव पर कब्जा कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि अब भाजपा ने बिहार में अपना खेल बदल दिया है, पहले मतदाताओं के नाम हटाए और बाद में नए नाम जोड़ने की योजना बनाई है.

राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल दलितों, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, गरीबों और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जबकि किसी भी अमीर व्यक्ति का नाम नहीं हटाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदान का अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त और गारंटीकृत किया गया है.

जनसभा के दौरान संविधान की प्रति हाथ में लहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से उनके मतदान के अधिकार को छीनकर इस पर हमला कर रही है.

उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनमानस को चेतावनी देते हुए कहा कि वोट का अधिकार छीनना तो बस शुरुआत है, इसके बाद राशन कार्ड, जमीन और अंततः हर दूसरे अधिकार छीन लिए जाएंगे. लेकिन, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं और वे भाजपा को अपना वोट चुराने नहीं देंगे. वे बिहार के लोगों की राजनीतिक चेतना से प्रभावित हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने भाजपा को वोट चुराते हुए पहले ही पकड़ लिया है. उन्होंने खुलासा किया कि महादेवपुरा ‘चुनावी चोरी’ के सबूत पेश करने की शुरुआत मात्र है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भी पुख्ता सबूत पेश करेगी, जैसा कि कर्नाटक के महादेवपुरा में सामने आया था, जहां लगभग एक लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए थे, जिससे भाजपा को बैंगलोर सेंट्रल संसदीय सीट जीतने में मदद मिली थी.

Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने विरोधियों के समर्थकों के नाम हटाकर चुनाव चोरी करने की योजना को देखते हुए, कांग्रेस ने अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों के साथ मिलकर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है, ताकि भारत के चुनाव आयोग को पता चल सके कि बिहार के लोग किसी भी कीमत पर वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जीकेटी/