मिदनापुर, 28 अगस्त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा Wednesday को दरभंगा से होकर गुजर रही थी. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से एक मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसे लेकर भाजपा विपक्ष पर हावी है और इसे शर्मनाक करार दिया है. इस पर पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता सुजय हाजरा ने कहा कि देश में व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है.
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हुई और Thursday को मोतिहारी पहुंच चुकी है. इंडी अलायंस का दावा है कि उनकी इस यात्रा में बिहार के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. लेकिन, दरभंगा में कांग्रेस नेताओं की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
टीएमसी नेता सुजय हाजरा ने कहा कि मैंने अभी तक इस विशेष घटना के बारे में नहीं सुना है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हम एक Political चलन देख रहे हैं, जहां व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि हर जिम्मेदार नेता को यह सोचना चाहिए कि हम लोगों पर व्यक्तिगत स्तर पर हमला क्यों कर रहे हैं? अगर हमारे पास Political एजेंडा है, तो हमें उसके बारे में बात करनी चाहिए. अगर हम सार्वजनिक रूप से बोलते हैं, तो यह मुद्दों के बारे में होना चाहिए, व्यक्तिगत मामलों के बारे में नहीं.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से हमला करना ट्रेंड बन गया है. यह अच्छा नहीं है.
टीएमसी नेता ने बंगाल में भाजपा नेताओं का तर्क देते हुए कहा कि यहां महिला Chief Minister पर सार्वजनिक रूप से हमला किया जाता है. 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ममता बनर्जी को लेकर व्यक्तिगत हमले किए. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे बंगाल के नागरिकों को ठेस पहुंची.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि व्यक्तिगत हमले करने का ट्रेंड भाजपा इस देश में लाई है.
टीएमसी नेता ने इस बात को दोहराया कि बात हमेशा विकास की होनी चाहिए, उन एजेंडों पर चर्चा होनी चाहिए, जिससे गरीबों को लाभ मिल सके. उस ट्रेंड की ओर नहीं जाना चाहिए, जहां भाषा की दीवार गिरे.
–
डीकेएम/एबीएम