New Delhi, 28 अगस्त . Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में Prime Minister Narendra Modi को ‘अपशब्द’ कहने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की Prime Minister मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दिखाती है.
धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि Prime Minister मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा, इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है.
बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता मंच से माइक से पीएम मोदी के लिए लगातार अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद अब भाजपा विपक्ष पर हमलावर हो गई है.
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Prime Minister मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की Prime Minister मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाता है. राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई ये घृणित टिप्पणी बिहार सहित पूरे देश के हर उस भारतीय का अपमान है, जो अपनी मां को ईश्वरतुल्य मानते हैं.”
उन्होंने लिखा, ”बिहार को अपमानित करने वालों को बढ़ावा देने के बाद अपने निजी आक्रोश और नफरत में Prime Minister मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा, इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है. लगातार जनता से आशीर्वाद और समर्थन न मिल पाने की हताशा अब इन नेताओं की भाषा और आचरण से साफ झलक रही है. बिहार की जनता सब देख रही है. पहले बिहार को अपमानित करने और अब Prime Minister की माताजी को लेकर इस असंवेदनशील व अमर्यादित व्यवहार का जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी.”
पूर्व Union Minister और BJP MP रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा, ”राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से Prime Minister Narendra Modi की स्वर्गीय माताजी के लिए की गई अभद्र भाषा बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. यह घटना न केवल Prime Minister मोदी की मां के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण है. Prime Minister मोदी एक गरीब मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी और आज 140 करोड़ देशवासियों की सेवा पूरी तन-मन से कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, ”उनकी माता जी के संस्कार और उनके जीवन के आदर्शों ने उन्हें एक सच्चे देशभक्त और दुनिया का लोकप्रियतम नेता बनाया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नफरती और गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी. भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी भी ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और न ही किसी को करने देगा.”
–
एसके/एबीएम