इंफाल, 28 अगस्त . मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में असम राइफल्स ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अवैध वसूली और हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
26 अगस्त को मोरेह के हाओलेनफाई क्षेत्र में संयुक्त अभियान के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया, जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.
असम राइफल्स को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुबह शुरू हुए इस अभियान में सैनिकों ने इलाके में घर-घर तलाशी ली. सावधानी और सामरिक कौशल के साथ की गई इस कार्रवाई में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें वसूली और हथियार तस्करी से जुड़े डिजिटल सबूत होने की आशंका है. यह फोन जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रदान कर सकता है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
गिरफ्तार व्यक्ति को 27 अगस्त को बरामद मोबाइल फोन के साथ पल्लेल पुलिस स्टेशन (काकचिंग) को सौंप दिया गया, जहां उससे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. यह अभियान मणिपुर के संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की असम राइफल्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
“पूर्वोत्तर के प्रहरी” के रूप में असम राइफल्स का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि यह क्षेत्र में सुरक्षा और शांति को बढ़ावा देगा. असम राइफल्स ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके.
–
एसएचके/केआर