New Delhi, 27 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi को Wednesday को फिनलैंड गणराज्य के President अलेक्जेंडर स्टब ने फोन किया और दोनों देशों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
President स्टब ने वॉशिंगटन में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच हाल ही में हुई बैठकों पर अपने विचार साझा किए, जिनका उद्देश्य यूक्रेन संघर्ष के समाधान को आगे बढ़ाना था.
Prime Minister मोदी ने दोहराया कि India हमेशा से इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शीघ्र शांति एवं स्थिरता की बहाली का समर्थन करता आया है.
दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और क्वांटम प्रौद्योगिकी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और सतत विकास जैसे उभरते क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई.
President स्टब ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र और लाभकारी निष्कर्ष का समर्थन दोहराया. उन्होंने 2026 में India द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए भी समर्थन व्यक्त किया.
Prime Minister मोदी ने President स्टब को शीघ्र India यात्रा के लिए आमंत्रित किया. दोनों नेताओं ने निरंतर संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की.
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी President पुतिन के साथ कई घंटों तक बैठक की थी. इस बैठक पर दुनिया भर की नजर थी, लेकिन यह बैठक पूरी तरह सफल नहीं रही.
अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के बाद पुतिन ने कहा था, “हमारी बातचीत रचनात्मक और परस्पर सम्मान के माहौल में हुई. उन्होंने ट्रंप का एक पड़ोसी के रूप में स्वागत किया और उनके साथ बहुत अच्छे सीधे संपर्क स्थापित किए.”
पुतिन ने कहा, “मैं ट्रंप के साथ मिलकर काम करने और बातचीत में एक दोस्ताना और भरोसेमंद माहौल बनाए रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. खास बात यह है कि दोनों पक्ष परिणाम हासिल करने के लिए दृढ़ थे. हमारी बातचीत सकारात्मक रही.”
–
डीएससी/