गणेशोत्सव के बीच ‘मराठा आरक्षण मार्च’ पर मंत्री योगेश कदम और दादा भुसे ने की अपील

Mumbai , 27 अगस्त . मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल Mumbai की ओर कूच कर रहे हैं. इस बार यह मार्च ऐसे समय में हो रहा है, जब गणेशोत्सव की धूम पूरे Maharashtra और देशभर में है. राज्य के मंत्री योगेश रामदास कदम ने मराठा मार्च को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा, “हर साल गणेशोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु Mumbai पहुंचते हैं. ऐसे में अगर ‘मराठा मार्च’ इसी समय होता है, तो आम नागरिकों को भारी असुविधा हो सकती है और Police बल पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से मनोज जरांगे पाटिल से अपील करूंगा कि वे मार्च की तारीख पर पुनर्विचार करें. Mumbai की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना जरूरी है. Chief Minister ने भी पहले से आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है.”

योगेश कदम ने यह भी स्पष्ट किया कि Government कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी स्थिति बिगड़े नहीं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मार्च शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन त्योहार के समय इसे थोड़ा आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए ताकि दो बड़े आयोजन एक-दूसरे पर असर न डालें.

इधर, Maharashtra Government के मंत्री दादा भुसे ने भी जरांगे पाटिल के आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने से कहा, “मनोज जरांगे की मांगे वाजिब और जायज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन, इस समय पूरा देश, विशेषकर Mumbai और कोकण क्षेत्र, गणपति बाप्पा के आगमन का उत्सव मना रहा है. ऐसे समय में आंदोलन करने के बजाय अगर वे Government से संवाद का रास्ता अपनाएं, तो समाधान जल्दी और संतोषजनक निकल सकता है.”

दादा भुसे ने जरांगे पाटिल से Chief Minister और उपChief Minister से सीधे चर्चा करने की अपील करते हुए कहा कि बातचीत से ही स्थायी समाधान निकल सकता है. उन्होंने कहा, “मैं उनसे विनम्र आग्रह करता हूं कि वे बातचीत का मार्ग चुनें.”

वीकेयू/एबीएम