भारत किसी का आर्थिक गुलाम नहीं है : नीरज कुमार

Patna, 27 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने Wednesday को भारत पर अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने की निंदा की. उन्होंने से बातचीत में स्पष्ट कह दिया कि भारत किसी का आर्थिक गुलाम नहीं है. मौजूदा समय में भारत की विदेश नीति सक्षम है. हम किसी भी दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं. हम लोग हर प्रकार की स्थिति का सामना करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे शौर्य पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. हमने वो सबकुछ करके दिखाया है, जिसका हमने दृढ़ निश्चय किया था. आप यह जान लीजिए कि अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो हम उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं. हमारी आंख से बचकर कोई भी नहीं जा सकता है.

उन्होंने माता वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि वहां लोग मां भगवती के चरणों में शीश झुकाने जाते हैं. वहां ऐसी दुखद घटना निश्चित तौर पर तमाम लोगों के लिए मर्माहत करने वाली है. देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस हादसे का एहसास है. इस पीड़ा की घड़ी में भगवान लोगों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर इस तरह की धारणा बना लेना कि यहां पर लोग धर्म के आधार पर मतदान करेंगे, बिल्कुल गलत है. इस तरह की धारणा को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

जदयू नेता ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में 12 सांप्रदायिक दंगे हुए थे और सभी दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाता था. शराबबंदी हमने लागू की, जल जीवन की शुरुआत हमने की, कब्रिस्तान को घेरने का काम हमने किया, पढ़ाई के लिए योजनाएं हमने बनाई, ऐसी स्थिति में जो लोग धर्म के आधार पर मौजूदा समय में लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को राजनीतिक पर्यटक करार दिया और कहा कि आपने जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. पप्पू यादव ने आप लोगों को असलियत दिखा दी है.

एसएचके/एबीएम