टीवी सितारों ने धूमधाम से विघ्नहर्ता का किया स्वागत, शेयर की तस्वीरें और वीडियो

Mumbai , 27 अगस्त . गणेश चतुर्थी की Wednesday से शुरुआत हो गई. इस दिन लोग ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को अपने-अपने घर लेकर आते हैं. इसी कड़ी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे अपने घर विघ्नहर्ता भगवान गणेश को लेकर आए हैं. उन्होंने social media के माध्यम से अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी.

Actor अर्जुन बिजलानी इस साल भी बप्पा को अपने घर लेकर आए हैं, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें Actor के साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं. अर्जुन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया.”

Actress आरती सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और उनके पति दीपक गणपति की पूजा करते नजर आ रहे हैं. Actress ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सुख करता दुख हरता’ गीत ऐड किया है. आरती ने इसको कैप्शन दिया, “गणपति बप्पा मोरया! भगवान सबको स्वस्थ रखें, खुशहाली दें और उनके दिल में दया भरें.”

Actress साईं देओधर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक दुकान में बप्पा को आरती कर घर ले जा रही हैं. Actress ने कैप्शन में लिखा, “गणपति का आगमन हमारे घर हो गया है.”

Actress अलीशा पंवार ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गणपति को ढोल-नगाड़ों के साथ अपने घर लेकर जा रही हैं, जिसमें Actress ‘गणपति बप्पा मोरया’ जैसे नारे बोलती नजर आ रही हैं.

Actress अंकिता लोखंडे ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह दुकान से बप्पा को घर ले जा रही हैं.

दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह भगवान गणेश को घर ले जा रही हैं. वीडियो में Actress कभी नाचती तो कभी ढोल बजाती दिख रही हैं. उन्होंने इसके बैकग्राउंड में मराठी गाना ‘पयाला नमन’ ऐड किया है.

Actress दीपिका सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह भगवान गणेश की मूर्ति लेकर जा रही हैं. Actress ने इसके कैप्शन में लिखा, “मंगल मूर्ति विराजे घर-आंगन में,सुख-समृद्धि लाए जीवन के हर संगम में. हैप्पी गणेश चतुर्थी.”

एनएस/एबीएम