New Delhi, 27 अगस्त . India के President ने Supreme court में दो नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. President ने बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे और Patna हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को Supreme court का जज नियुक्त किया है.
Supreme court कॉलेजियम ने हाल ही में इन दोनों जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र Government को भेजी थी. India के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए President ने India के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है.
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दोनों जजों की नियुक्ति की जानकारी social media प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी.
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर लिखा, “India के संविधान द्वारा दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए President ने India के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे और Patna उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को India के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है.”
उल्लेखनीय है कि इसी साल मई में India के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने जस्टिस एन. वी. अंजनिया, जस्टिस विजय बिश्नोई, और जस्टिस अतुल एस. चंदुरकर को Supreme court के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई थी. तीन जजों के शपथ लेते ही Supreme court में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई थी.
29 मई को Supreme court के कॉलेजियम ने इन तीनों जजों की नियुक्ति के संबंध में सिफारिश की थी, जिसे बाद में केंद्र Government की तरफ से मंजूरी दे दी गई थी. इस संबंध में केंद्र Government की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई थी.
न्यायमूर्ति एन. वी. अंजनिया पूर्व में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे. न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई पूर्व में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे. न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर पूर्व में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे.
–
एफएम/