Lucknow, 27 अगस्त . Himachal Pradesh के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला Wednesday को उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने Himachal Pradesh समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में आई बाढ़ पर चिंता जताई और केंद्र सरकार के राहत बचाव कार्यों के बारे में बताया.
Himachal Pradesh के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आपदा पूरे देश में आई हुई है. राजस्थान के रेगिस्तान में भी बाढ़ के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती है. Himachal Pradesh और उत्तराखंड में सभी कच्चे पहाड़ हैं, ऐसे में उनका नुकसान हो रहा है, लेकिन सभी लोग राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं.”
उन्होंने केंद्र से मिल रही मदद के बारे में बताते हुए कहा, “स्वयं Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमेशा स्थिति का आकलन करते रहते हैं. मैंने दोनों लोगों से मुलाकात की थी और उन्होंने हिमाचल को पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है.”
बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का अवलोकन करने गए थे. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष सतीश महाना जी के स्नेहिल आमंत्रण पर विधानसभा का अवलोकन करने का अवसर मिला. उनके आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं. लोकतंत्र के इस मंदिर में नई व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता हुई.”
उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जम्मू के कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में कई लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने भी जम्मू में हुए इस हादसे पर दुख जताया है.
उन्होंने कहा, “बहुत चिंताजनक बात है. Himachal Pradesh, उत्तराखंड और अब जम्मू कश्मीर में बाढ़ की भीषण स्थिति देखने को मिल रही है. इसका प्रभाव सुनामी से भी अधिक भीषण प्रतीत होता है. वैष्णो देवी दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के कई श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है. कई लोगों के मृत्यु की खबर भी मिली है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उन्हें शक्ति दें.”
–
एससीएच/एएस