दिल्ली, 27 अगस्त . दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल Police ने सागरपुर निवासी संदीप (25 वर्ष) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की गई 15,000 रुपए नकदी बरामद की गई.
पूरी कार्रवाई 21 अगस्त, 2025 को श्री ए.के. की शिकायत पर दर्ज ई-First Information Report (संख्या 80078003/2025, धारा 305/331(3) बीएनएस) के आधार पर की गई.
मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर राम कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई बच्चू सिंह, हेड constable विनोद कुमार, अजय कुमार, constable महेश और सांवरिया शामिल थे. सहायक Police आयुक्त विजय पाल तोमर के पर्यवेक्षण में टीम ने cctv फुटेज का विश्लेषण और स्थानीय पूछताछ की. मुखबिरों की सूचना और फुटेज के आधार पर संदीप की पहचान हुई. 25 अगस्त को उसे सागरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके कब्जे से ₹15,000 बरामद किए गए.
पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने चोरी लालच के लिए नहीं, बल्कि बदले की भावना से की. उसने बताया कि शिकायतकर्ता की गायें अक्सर उसके घर के सामने गोबर करती थीं, और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज होकर उसने चोरी की योजना बनाई.
संदीप 5वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है और ई-रिक्शा चलाकर आजीविका कमाता है. उसने बताया कि यह कृत्य व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम था. Police ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है, और मामला सुलझा लिया गया है.
Police उप आयुक्त अमित गोयल ने बताया कि cctv और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ा गया. Police ने लोगों से आपसी विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है. मामले की आगे की जांच जारी है.
–
एससीएच/एएस