रांची, 26 अगस्त . केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने Tuesday को रांची में Chief Minister हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान झरिया मास्टर प्लान के कार्यान्वयन और उसकी मॉनिटरिंग पर विस्तृत चर्चा हुई.
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए Union Minister सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत कोयला संबंधी मुद्दों और इस योजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य Government मिलकर काम करेंगी.
उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान बीसीसीएल (India कोकिंग कोल लिमिटेड) और सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) से संबंधित समस्याओं पर भी बात हुई.
Union Minister ने Chief Minister सोरेन के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा, “Chief Minister ने बहुत सकारात्मक पहल की है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि झरिया मास्टर प्लान को बहुत तेजी और मजबूती से लागू किया जाए. केंद्र Government इस दिशा में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी.”
Union Minister सतीश चंद्र दुबे ने बिहार में एनडीए Government बनने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर भरोसा नहीं रह गया है.
उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा, “चुनाव आयोग के नियम सभी के लिए समान हैं, किसी एक पार्टी के लिए नहीं. जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं, वे बिहार के मूल निवासी नहीं हो सकते. ऐसे में कुछ लोग ममता दीदी के आयातित वोटरों पर भरोसा कर रहे हैं.”
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ डबल इंजन की Government बनाने का मन बना लिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत Government बनाने का जो संकल्प लिया गया था, वह पूरा होगा. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई और Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में बिहार में मजबूत Government बनेगी. बिहार में विकास और सुशासन के लिए डबल इंजन Government की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि एनडीए की जो नई Government बनेगी, वो जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी.
–
एकेएस/डीएससी