श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को जमानत मिली

कोलंबो, 26 अगस्त . कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट निलुपिली लंकापुरा ने Tuesday को श्रीलंका के पूर्व President रानिल विक्रमसिंघे को जमानत दे दी. उन्हें 50-50 लाख श्रीलंकाई रुपए की तीन जमानतें भरनी होंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रमसिंघे को 1.66 करोड़ लंका रुपए Governmentी धन के कथित दुरुपयोग के मामले में संदिग्ध के रूप में नामजद किया गया है. यह रकम 10 लोगों के निजी विदेशी दौरे पर खर्च की गई थी.

श्रीलंका के प्रमुख समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के अनुसार, 29 अक्टूबर को एक और मजिस्ट्रेट जांच निर्धारित की गई है.

22 अगस्त को देश के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने विक्रमसिंघे को एक निजी विदेश यात्रा के संबंध में Governmentी धन के दुरुपयोग के आरोपों में हिरासत में लिया था.

सीआईडी ​​ने Governmentी धन के दुरुपयोग के आरोपों में विक्रमसिंघे को तलब करते हुए चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था.

22 अगस्त को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर में विक्रमसिंघे के समर्थकों की भारी भीड़ भी जमा थी. उनकी पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

यह जांच सितंबर 2023 में President के पद पर रहते हुए रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड किंगडम यात्रा से जुड़ी है. वह अपनी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे के यूनिवर्सिटी ऑफ वूल्वरहैम्प्टन के दीक्षांत समारोह में शामिल होने गए थे.

आरोप है कि इस दौरान यात्रा और सुरक्षा खर्चों के लिए Governmentी धन का उपयोग किया गया था.

सीआईडी की जांच के अनुसार, 10 लोगों के इस दौरे पर लगभग 1.69 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है.

सीआईडी ​​ने उनकी पूर्व निजी सचिव सैंड्रा परेरा और पूर्व President सचिव समन एकनायके से भी यात्रा की व्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में बयान लिए थे.

हालांकि, पूर्व President ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस यात्रा में Governmentी धन का दुरुपयोग नहीं किया गया. उनकी पत्नी ने खुद इसका खर्च उठाया था.

आरएसजी/