भिवानी, 26 अगस्त . कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की भाजपा Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संविधान संशोधन बिल लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है और कांग्रेस इसे संसद में पास नहीं होने देगी.
हुड्डा ने कहा कि यह बिल अपराध से लड़ने की बजाय विपक्षी दलों को खत्म करने और गैर-भाजपा Governmentों को अस्थिर करने का हथियार है. यह बिल 30 दिन की जेल के आधार पर Prime Minister और Chief Minister की कुर्सी छीनने का नहीं, बल्कि विपक्ष को दबाने का हथियार है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 सालों में Enforcement Directorate (ईडी) ने सिर्फ विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया है. अगर यह कानून पहले लागू होता, तो दिल्ली और Jharkhand की Governmentें कब की गिर चुकी होती.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश अब जान चुका है कि भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावी नतीजों को प्रभावित करती है.
उन्होंने कर्नाटक चुनाव के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वहां के परिणामों पर सवाल उठाए, लेकिन चुनाव आयोग के पास कोई जवाब नहीं था. Maharashtra और Haryana में भी बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ियां हुईं. हम जल्द ही Haryana में ऐसी गड़बड़ियों के तथ्य जनता के सामने लाएंगे.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने Haryana की कानून-व्यवस्था पर भी राज्य की भाजपा Government को घेरा. उन्होंने मनीषा मौत मामले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. आज Haryana फिरौती, हत्या और गैंग का गढ़ बन चुका है. कांग्रेस के शासन में जनता बेखौफ थी, लेकिन अब अपराधी बेखौफ हैं. Chief Minister नायब हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था गायब है. विपक्ष की ताकत Government को दिख चुकी है और जनता बदलाव चाहती है.
उन्होंने Haryana के भिवानी जिले के चांग गांव में पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के भाई राजकुमार परमार के निधन पर शोक प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा परमार परिवार से लंबे समय से व्यक्तिगत संबंध रहा है. हम उनके परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने आए हैं.
–
एकेएस/एबीएम