Patna, 26 अगस्त . फुलपरास सिर्फ एक विधानसभा सीट नहीं, बल्कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे दिग्गज नेता की सियासी कर्मभूमि है. उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी इस क्षेत्र की राजनीति को दिशा देती है. चुनावों में मौका भुनाने के लिए कई दल उनके नाम का सहारा लेते रहे हैं. वर्तमान में इस सीट पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के दलों की नजर है. खासकर जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल यहां अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
पिछले 15 साल से फुलपरास विधानसभा सीट पर जदयू का दबदबा है. अहम यह है कि भारतीय जनता पार्टी और बिहार की सत्ता में रह चुके लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद कभी इस सीट को नहीं जीत पाईं. 1951 के बाद से फुलपरास विधानसभा सीट पर 18 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 1977 का चर्चित उपचुनाव भी शामिल है. इसी उपचुनाव में कर्पूरी ठाकुर को जीत मिली थी.
1977 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. उस समय कर्पूरी ठाकुर Chief Minister चुने गए, लेकिन वह न तो बिहार विधानसभा और न ही बिहार विधान परिषद के सदस्य थे. उसी साल कर्पूरी ठाकुर को समस्तीपुर की जनता ने Lok Sabha चुनाव जिताकर संसद भेज दिया था. हालांकि, Chief Minister चुने जाने के बाद उनके लिए विधायक बनना जरूरी था. इस स्थिति में फुलपरास सीट को कर्पूरी ठाकुर के लिए खाली किया गया. यहां से जीतकर आए देवेंद्र प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए यह काम किया. इस तरह उपचुनाव जीतकर कर्पूरी ठाकुर विधानसभा पहुंचे और Chief Minister पद की जिम्मेदारियों को बरकरार रखा.
इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने 5 बार और जनता दल (यूनाइटेड) ने 4 बार चुनाव जीते हैं. संयुक्त Samajwadi Party और जनता पार्टी ने तीन-तीन बार, जबकि Samajwadi Party ने दो बार जीत हासिल की. एक और दिलचस्प बात ये है कि अब तक हुए 18 चुनावों में से 13 में यादव उपनाम वाले नेता जीतकर आए हैं.
मौजूदा वक्त में फुलपरास की जनसंख्या और मतदाताओं की बात करें तो वर्ष 2024 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 5,61,998 है, जिसमें 2,90,825 पुरुष और 2,71,173 महिलाएं शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 1 जनवरी 2024 की स्थिति में यहां कुल 3,34,289 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,74,359 पुरुष, 1,59,914 महिलाएं और 16 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
भौगोलिक दृष्टि से फुलपरास एक समतल और अत्यंत उपजाऊ क्षेत्र है. इसके बीच से बिहार की सबसे उग्र नदियों में से एक भुतही-बलान बहती है. यहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है. फुलपरास का शुमार उन क्षेत्रों में होता है, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति आज भी संतोषजनक नहीं है. सरकारी सेवाओं की पहुंच सीमित है, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की भारी कमी है.
इस क्षेत्र का रणनीतिक महत्व यह है कि फुलपरास, जिला मुख्यालय मधुबनी से लगभग 40 किमी, Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र झंझारपुर से लगभग 30 किमी और उत्तर बिहार के शहरी केंद्र दरभंगा से करीब 65 किमी की दूरी पर स्थित है. राज्य की राजधानी Patna यहां से करीब 180 किमी दूर है.
2008 में हुए परिसीमन के अनुसार, यह क्षेत्र घोघरडीहा, फुलपरास और मधेपुर सीडी ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाले कई पंचायतों को शामिल करता है. घोघरडीहा के अंतर्गत पिरोजगढ़ पंचायत पड़ती है. फुलपरास ब्लॉक में महिंदवार, धरमडीहा, गोढ़ियारी, महथौर खुर्द, छात्र बरही, फुलपरास, रामनगर ग्राम पंचायतें आती हैं. इसके अलावा, मधेपुर ब्लॉक में सुंदर बिराजित, मटरास, तरडीहा, महिशाम, मधेपुर पूर्व, मधेपुर पश्चिम, नवादा, करहारा, दारा, दोलख, महपतिया, बसीपट्टी, गढ़गांव, भकराईन, बाथ, बकवा, भरगावां, बरशाम, भेजा और रोहुआ संग्राम ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
–
डीसीएच/एबीएम