‘आप’ ने गरीबों के हेल्थ प्रोजेक्ट को अपना वेल्थ प्रोजेक्ट बनाया : मुख्तार अब्बास नकवी

New Delhi, 26 अगस्त . दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Tuesday को तंज कसा. उन्होंने दिल्ली में पूर्व की ‘आप’ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “गरीबों के हेल्थ प्रोजेक्ट को अगर कोई सरकार अपना वेल्थ प्रोजेक्ट बना देगी, तो मेरे हिसाब से उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. गरीबों के हेल्थ प्रोजेक्ट के साथ छल करके उसका इस्तेमाल अपनी ताकत बढ़ाने में कर रहे हैं, तो ऐसी करतूतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो होगी ही. ये वो पार्टी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति के नाम पर आई थी. लेकिन, अब ये आज खुद भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी कारीगर दिखाई दे रही है.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, या उनके जैसे अन्य कोई हों, उनकी समस्या चुनाव आयोग नहीं है, बल्कि चुनाव हारने का डिप्रेशन है. जो पार्टी छह दशकों से अधिक समय तक एकछत्र राज करती रही, वो इस बात को हजम नहीं कर पा रही है कि जनता उन्हें क्यों नकार रही है और जनादेश नहीं दे रही है. लगातार राज्यों में उनकी हार हो रही है. केंद्र में Prime Minister मोदी तीसरी सुशासन सरकार चला रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस को लगता था कि देश की सत्ता में रहना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.”

नकवी ने कहा, “दुनिया में तमाम तरह की आर्थिक तंगी और मंदी का दौर आया है, जिसके कारण पूरी दुनिया आर्थिक संकटों से जूझ रही है. इसके बावजूद भारत मजबूत और स्थायी अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है. जिस समय दुनिया में तमाम चीजों की किल्लत रही, लेकिन उस समय भारत को किसी तरह की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में Government of India आगे बढ़ती रही. इसी का नतीजा है कि जिस समय दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्था डगमगा रही थी, उस समय भी हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर और मजबूत थी. तमाम चुनौतियों के बावजूद देश ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना की दिशा में आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता रहेगा.”

एससीएच/एबीएम