![]()
New Delhi, 26 अगस्त . अगर आप भी social media पर रील बनाने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि Government एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट चला रही है, जिसमें पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर रील बनाने पर इनाम दिया जा रहा है.
दरअसल,पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए Government की ओर से यह कॉन्टेस्ट जारी किया गया है. इसमें शीर्ष 20 रील को Government की ओर से 2,000-2,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
Government की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना से जुड़ी रील आप 13 सितंबर, 2025 तक माईगाव पोर्टल के जरिए जमा कर सकते हैं.
माईगाव पोर्ट्ल पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कॉन्टेस्ट देश के सभी नागरिकों के लिए खुला हुआ है. रील 90 सेकंड से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. यह हिंदी, अंग्रेजी या देश में ज्यादा उपयोग होने वाली किसी भी भाषा में हो सकती है. प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही रील बना सकता है.
रील इंस्टाग्राम पर हैशटैग माईसोलररील के साथ अपलोड होनी चाहिए और प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए.
इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड एडिटिंग टूल्स के साथ बनाई गई रील में स्पष्ट डिस्क्लोजर होना चाहिए. शीर्ष रील को Government द्वारा क्रेडिट के साथ शेयर भी किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी Governmentी पहलें रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विकास को गति देने में सहायक रही हैं. इससे लोगों को बचत करने में भी मदद मिल रही है. 2030 तक 500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को प्राप्त करने में यह योजना काफी सहायक होगी.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को Prime Minister Narendra Modi द्वारा 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया गया था. इसके तहत घरों में रूफटॉप सोलर लगाने पर Government सब्सिडी देती है.
–
एबीएस/