बठिंडा, 25 अगस्त . शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) Government पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि Chief Minister भगवंत मान ने पंजाब को अरविंद केजरीवाल के हवाले कर दिया है और राज्य को केंद्र Government के ठेके पर सौंप दिया है.
उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है, जहां आधा राज्य बाढ़ की चपेट में है, लेकिन Government और प्रशासन जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हैं.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में Chief Minister मान केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित रहे और प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंप सेट, डीजल, प्लास्टिक पाइप, खाने के पैकेट और भोजन जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराईं. यह शर्मनाक है कि लाखों किसानों की फसलें बाढ़ में बर्बाद हो गईं, लेकिन Government ने उनकी सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
हरसिमरत ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा राज स्थापित हो गया है और लोग चोरी, डकैती और लूटपाट से त्रस्त हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पंजाब Government विज्ञापनों पर खर्च होने वाले पैसों को अरविंद केजरीवाल की छवि चमकाने में लगा रही है, जबकि इस राशि से गरीबों को आटा-दाल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
उन्होंने आटा-दाल योजना से 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को हटाए जाने की भी आलोचना की और कहा कि इससे पंजाबियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र और राज्य Governmentों से बाढ़ प्रभावित किसानों और गरीबों के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की.
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और उनकी हर संभव मदद करेगा. मैं Government से अपील करती हूं कि वह राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ पीड़ितों और किसानों की सहायता करे, ताकि पंजाब के लोग इस संकट से उबर सकें.
–
एकेएस/डीकेपी