Mumbai , 25 अगस्त . Maharashtra Government के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने Monday को Mumbai में वराह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है.
संबोधन में उन्होंने हिंदू समाज की एकजुटता और धार्मिक स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करता, लेकिन अगर कोई उनके साथ गलत करता है, तो उसे सहन भी नहीं किया जाएगा.
राणे ने वराह जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमने Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस पर्व को पूरे राज्य में सम्मान के साथ मनाया जाए.
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में वराह जयंती को भव्य रूप से आयोजित किया जाए और स्कूलों-कॉलेजों में विद्यार्थियों को इस पर्व और हिंदू संस्कृति के महत्व के बारे में बताया जाए.
नितेश राणे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस हिंदू समाज की इस मांग को जरूर पूरा करेंगे और जल्द ही शैक्षणिक संस्थानों में इस विषय पर कदम उठाए जाएंगे.
राणे ने कहा, “जब हमने वराह जयंती को मान्यता देने की बात उठाई, तो कुछ लोगों को यह ‘हरी मिर्च’ की तरह चुभने लगी. दूसरे धर्मों के लोग जब अपने त्योहार मनाते हैं, तब हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते. उसी तरह हमें भी हमारे धर्म के पर्व मनाने का अधिकार है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
उन्होंने बताया कि Maharashtra के कई जिलों में वराह जयंती को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह पर्व हिंदू समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक है.
नितेश राणे ने संवैधानिक अधिकारों का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि अगर कोई वराह जयंती के आयोजन में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा. संविधान हमें धार्मिक स्वतंत्रता देता है. हम अपने पर्व मनाएंगे और इसे कोई नहीं रोक सकता.
–
एकेएस/एबीएम