Bhopal , 25 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘डेड लीडर’ को देश की अर्थव्यवस्था ‘डेड’ नजर आती है, जबकि India दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इतना ही नहीं, Prime Minister Narendra Modi ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कार्ड वाली Government का दौर शुरू किया.
जेपी नड्डा Monday को मध्यप्रदेश के प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. जबलपुर पहुंचने पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ.
उन्होंने जबलपुर संभागीय कार्यालय में जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता भाजपा और कांग्रेस के बीच के फर्क जनता को समझाएं. देश के लिए कांग्रेस अमावस्या है और भारतीय जनता पार्टी पूर्णमासी है. लोग पूर्णमासी को महसूस कर सकें, इसके लिए हमें उन्हें बार-बार अमावस्या की याद दिलानी होगी. 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग पाइंट है, जनता को बताएं. Prime Minister मोदी ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कॉर्ड वाली Governmentों का दौर शुरू किया. डेड कांग्रेस के डेड लीडर ही हमारी अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनामी बता रहे हैं, जबकि हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. विरोधी भी मानते हैं कि राष्ट्रीयता और संगठन के मामले में भाजपा से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा देश का इकलौता वैचारिक दल है. हमने सत्ता के लिए कभी समझौते नहीं किए, अपने रास्ते नहीं बदले. लोगों की स्मृति छोटी होती है, इसलिए अपनी बात बार-बार कहने की जरूरत है. 2014 के पहले Governmentें आती थीं और जाती थीं. चुनावी घोषणा पत्र का कोई महत्व नहीं होता था. लेकिन, 2014 के बाद Prime Minister मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कार्ड वाली Governmentों का दौर शुरू किया. उन्होंने राजनीति की संस्कृति बदल दी. पहले Governmentें किसी एक समुदाय की, जाति की, वर्ग की या इलाके की होती थी. 2014 के बाद ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का दौर शुरू हुआ. अब जो Government है, वो किसी एक वर्ग या जाति की नहीं, बल्कि सभी की Government है.
उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी भी यही मानते हैं कि राष्ट्रीयता और संगठन के मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है. आखिरकार 2024 में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. हमने जब तीन तलाक हटाने की बात कही, तो विरोधियों ने हमें प्रतिक्रियावादी और सांप्रदायिक कहा. लेकिन, कार्यकर्ताओं की ताकत और Prime Minister मोदी की इच्छाशक्ति से इस बुराई को हटा दिया गया. आश्चर्य की बात है कि Pakistan, बांग्लादेश, सीरिया, ईरान जैसे मुस्लिम देशों में भी जिसका प्रावधान नहीं था, उसे India में तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने जिंदा रखा. हमने वक्फ बोर्ड एक्ट भी पारित किया. जब-जब हमें अवसर मिला, हमने वो करके दिखाया, जो हम कहते हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जनता को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का फर्क बार-बार बताना होगा. आपातकाल के दौरान Prime Minister इंदिरा गांधी ने यह कानून पारित कराया था कि Prime Minister और Lok Sabha स्पीकर पर कोई कानून लागू नहीं होगा. हमारे Prime Minister मोदी ने यह प्रस्ताव रखा है कि Prime Minister समेत कोई भी मंत्री या Chief Minister अगर 30 दिन तक जेल में रहता है, तो 31वें दिन उसे अपना पद छोड़ना होगा. कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद चरम पर था, लेकिन अब आतंकवाद समाप्ति की ओर है. भाजपा देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, तो कांग्रेस हमेशा उन लोगों के साथ खड़ी होती है, जो देश को कमजोर करना चाहते हैं, अशांति फैलाना चाहते हैं.
–
एसएनपी/एसके